हाईवे पर वन-वे की व्यवस्था लागू

सिवाया टोल प्लाजा से मोदीपुरम तक वन-वे, शहर के भीतर अभी नहीं

मेरठ। कावंड़ियों की बढ़ती संख्या को दखते हुए  हाईवे पर सोमवार से वन-वे की व्यवस्था लागू हो गई। इस दौरान सिवाया टोल से मोदीपुरम तिराहे तक आने-जाने वाले वाहनों को एक ट्रैक पर डाल दिया गया है। अस्थाई डिवाइडर लगा दिए गए हैं ताकि अव्यवस्था ना फैले। व्यवस्था संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है।

सावन लगने के बाद यह पहला मौका था, जब हाईवे पर कांवड़ियों की अच्छी खासी संख्या दिखी। प्लान के अनुसार, सोमवार को आधी रात से पाबंदियां लगनी थी लेकिन जैसे ही कांवड़ियों की टोलियां दिखाई देने लगीं शाम चार बजे से वन-वे के प्लान को लागू कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक विनय कुमार शाही खुद व्यवस्था बनाते दिखे।
हाईवे पर तीन किलोमीटर तक वन-वे
सिवाया टोल प्लाजा से मोदीपुरम तिराहे की दूरी करीब तीन किलोमीटर है। इतने हिस्से पर ही कांवड़िए दिखाई भी दे रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर यहां मोदीपुरम से सिवाया की ओर जाने वाले रास्ते को अस्थाई बैरियर से वन-वे का रूप दिया गया है।
फिलहाल अभी फ्री नहीं होगा टोल
सिवाया टोल के सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान ने बताया कि प्रशासन ने इस तरह से वन-वे तैयार किया है, जिस कारण टोल लेन फ्री करने की अभी आवश्यकता नहीं है। अब जब भीड़ अधिक बढ़ेगी, तब ही टोल की लेन फ्री की जाएगी।
शहर के भीतर फिलहाल वन-वे नहीं
एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र का कहना है कि शहर के भीतर अभी कांवड़ियों की कोई ज्यादा भीड़ नहीं है। ट्रैफिक एकदम सामान्य है। जैसे ही कांवड़ियों की भीड़ बढ़ेगी, अंदर भी वन-वे कर दिया जाएगा। फिलहाल तीन किलोमीटर के दायरे में व्यवस्था बनी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts