डीआईजी और एसएसपी ने किया मार्ग का निरीक्षण
कावड़ यात्रा की सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगरानी
मेरठ। कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। सावन के पहले सोमवार को डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने अन्य अधिकारियों के साथ कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया।
डीआईजी ने कावड़ मार्ग पर स्थित पुलिस चौकियों और चेक पोस्ट का जायजा लिया। उन्होंने वहां तैनात पुलिस कर्मियों को कड़े निर्देश दिए। कांवडिय़ों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कावड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए दिल्ली रोड और कावड़ मार्ग पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने स्पष्ट किया कि ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। अधिकारी लगातार कावड़ मार्ग का दौरा कर रहे हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
No comments:
Post a Comment