होमगार्ड का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

ड्यूटी लगवाने के नाम पर 2000 रुपए मांगे, 1000 लेते कैमरे में कैद
 
 मेरठ । भ्रष्ट्राचार सरकारी विभाग से समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। अब  इचौली थाना क्षेत्र में एक होमगार्ड का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 
राजपुरा कंपनी 22 में तैनात होमगार्ड पीसी पवन विधुड़ी को एक कमरे में रिश्वत के नोट गिनते देखा जा सकता है।

16 जून को होमगार्ड पीसी ने एक होमगार्ड से ड्यूटी लगवाने के नाम पर दो हजार रुपये की मांग की। इस दौरान उसने एक हजार रुपये की रिश्वत ली। किसी व्यक्ति ने यह घटना मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।18 जून को हिमांशु नाम के व्यक्ति ने जिलाधिकारी से शिकायत की। उन्होंने बताया कि होमगार्ड पीसी लंबे समय से होमगार्डों की ड्यूटी लगवाने के नाम पर रिश्वत ले रहा है। शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने होमगार्ड को इचौली थाने से हटाकर भावनपुर थाने भेज दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि होमगार्ड ने किस काम की रिश्वत ली और किस अधिकारी को दी। जांच के बाद होमगार्ड पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts