दहेज के लिए गर्भवती पत्नी की पिटाई से पेट में पल रहे बच्चे की मौत
मेरठ। गर्भवती महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है पंचायत में उसके परिवार को धमकाया जा रहा है। महिला ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी ।
माधवपुरम निवासी गुलनाज ने बताया कि उसका निकाह एक साल पहले हापुड़ के सुफियान से हुआ था।शादी के शुरुआती दिन ठीक रहे। गर्भवती होने के बाद पति और ससुराल वालों ने कम दहेज को लेकर उत्पीड़न शुरू कर दिया। वे लगातार नई-नई मांगें करने लगे। करीब एक महीने पहले पति और उसके परिवार ने मिलकरउसकी पिटाई की। इस दौरान उन्होंने उसके पेट में लात मार दी, जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।
पीड़िता के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। इसके बाद आरोपी पक्ष पंचायत कर समझौते का दबाव बना रहा है। पंचायत में पीड़िता और उसके परिवार को धमकाया भी गया। अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment