स्कूलों को बंद करने के बजाय सरधना विधायक ने सुधार मांग की 

मेरठ। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विलय व बंद करने के मुद्दे पर सपा विधायक अतुल प्रधान ने सीडीओ नूपुर गोयल  से मुलाकात की। उन्होंने सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए स्कूलों को बंद करने के बजाय उनके सुधार की मांग की।

विधायक अतुल प्रधान ने सीडीओ को बताया कि  यह कदम शिक्षा की गुणवत्ता और गरीब बच्चों के भविष्य के लिए जरूरी है। उन्होंने सीडीओ को ज्ञापन देकर इस पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया।प्रदेश् सरकार द्वारा जो विघालय को बंद कर दिया गया है या पास के विद्यालयों में समाहित कर दिया गया है। इस निर्णय से क्षेत्र की जनता में गहरी चिंता और असंतोष व्याप्त है। विशेष रूप से ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में जहां पहले से ही शिक्षा के साधन सीमित है,वहां विघालय का बंद होना बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर डाल रहा है। छोटे-छोटे बच्चों को अब दूरस्थ विघायलों तक जाना पड़ रहा है,जिससे उनकी सुरक्षा,समय और पढाई तीनों प्रभावित हो रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts