के. एल. स्कूल में भारतीय मानक ब्यूरो ओरिएंटेशन का आयोजन 

मेरठ। शुक्रवार को के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में भारत की राष्ट्रीय मानक संस्था भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने एक मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया।

बीआईएस की विशेषज्ञा सुचि द्विवेदी ने एक ज्ञानवर्धक और प्रेरक अभिविन्यास सत्र का संचालन किया। जिसमें छात्रों को दैनिक जीवन में मानकों के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इसके द्वारा छात्रों ने बहुमूल्य ज्ञान और समाज में मानकों की भूमिका की गहरी समझ प्राप्त की। विजेताओं को प्रोत्साहित और प्रेरित करने के लिए पुरस्कार वितरण किए गए। जिसमें प्रथम पुरस्कार मीशा तलवार और त्रिवेणी दत्ता को, द्वितीय पुरस्कार प्रत्यक्ष्या भारद्वाज और विवान अग्रवाल को. तथा तृतीय पुरस्कार शौर्य सिंह और कौस्तुब शर्मा को मिला। कशिश अरोड़ा और अवनी भारद्वाज को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुए।विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसी ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts