लालकुर्ती के शनिदेव हनुमान मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर हुआ पूजन और भंडारा

मेरठ । लालकुर्ती स्थित श्री शनिदेव हनुमान मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूजन और भंडारे का भव्य आयोजन किया गया । आयोजन करता गुरु सदानन्द साईं शनि भक्त ने बताया के प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर महंत बिजेंद्र शुक्ला द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना व हवन किया गया । जिसके उपरांत गुरु सदानन्द द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति की गई और प्रसाद वितरण हुआ । क्षेत्र की जनता ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । कार्यक्रम में पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद सुनील वाधवा द्वारा आरती की गई । मनमोहन भल्ला , विशाल कनोजिया ,राहुल अरोरा  चेतन्य, बिभोर, शुभांशु , सुधीर महिला मंडल में मंजू यादव, सीमा कनोजिया, शशि बाला, वंदना चंद्रा, रमावती आदि उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts