मोहर्रम जुलूस के दौरान इमामबाड़े में तोड़फोड़

 शिया समाज ने एसएसपी से की शिकायत

मेरठ।  अब्दुल्लापुर में 200 वर्ष पुरानी मस्जिद और इमामबाड़े को लेकर शिया-सुन्नी समुदाय के बीच विवाद फिर गरमा गया है। मोहर्रम की 7 तारीख को शिया समुदाय का जुलूस जब इमामबाड़े पहुंचा, तो सुन्नी समुदाय के लोगों ने विरोध किया।

शिया समुदाय का आरोप है कि सुन्नी समाज के लोगों ने इमामबाड़े में तोड़फोड़ और लूटपाट की। इस मामले में बृहस्पतिवार को शिया समाज के लोगों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपा।शिया समाज के असद रजा ने बताया कि सुन्नी समाज के लोग इस मस्जिद में नियमित रूप से नमाज अदा करते हैं। जबकि शिया समाज वर्ष में एक बार मोहर्रम के अवसर पर यहां जुलूस लेकर आता है। इसी विवाद को लेकर 1997 और 2013 में भी दोनों समुदाय आमने-सामने आ चुके हैं।पूर्व में शिया समुदाय ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। न्यायालय ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts