अक्षय खन्ना संग स्क्रीन शेयर करना सपना सच होने जैसा : अनुष्का लुहार

मुंबई। अभिनेत्री अनुष्का लुहार अपनी आने वाली फिल्म 'अक्षरधाम - ऑपरेशन वज्र शक्ति' की रिलीज की तैयारी कर रही हैं। अनुष्का ने बताया कि अक्षय खन्ना के साथ काम करना काफी शानदार रहा। वह सीनियर और टैलेंटेड अभिनेता हैं। उनके साथ काम करके काफी कुछ सीखने को मिला।
उन्होंने कहा, '' 'अक्षरधाम-ऑपरेशन वज्र शक्ति' की पूरी टीम के साथ काम करना मेरे लिए एक काफी अच्छा और संतोषजनक अनुभव रहा। बचपन से ही मैं अक्षय खन्ना की फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं और उनकी फैन रही हूं। उनकी फिल्म '36 चाइना टाउन' में उनका अभिनय मुझे बहुत पसंद आया था। अब जब मुझे उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है, तो यह सपने जैसा लग रहा है और मेरे लिए वाकई में बहुत खास है।''
'अक्षरधाम-ऑपरेशन वज्र शक्ति' 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले और उसके बाद हुई आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts