सीएम योगी की बायोपिक ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ का टीज़र रिलीज
मुंबई। सम्राट सिनेमैटिक्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ का टीज़र रिलीज कर दिया है। सम्राट सिनेमैटिक्स की निर्माता, ऋतु मेंगी ने कहा, अजेय का टीज़र उस ताकतवर कहानी की एक बेमिसाल झलक है, जो पुरानी व्यवस्था को ललकारती है। हमने इसे इस तरह गढ़ा है कि यह दर्शकों के मन में जिज्ञासा जगाए और भावनाओं के सैलाब लाए। योगी सिर्फ आध्यात्मिक नहीं, बल्कि ऐसा सुधारक है, जो भ्रष्ट तंत्र के भीतर उतर कर उसे भीतर से बदलने की ताकत रखता है। टीज़र पर जो प्रतिक्रियाएँ मिल रही हैं, वो दिखाती हैं कि दर्शक अब एक साहसी और उद्देश्यपूर्ण कहानी चाहते हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन से प्रेरित, ऋतु मेंगी द्वारा निर्मित और रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित यह फिल्म लेखक शांतनु गुप्ता की चर्चित पुस्तक ‘द मोंक हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है, जो योगी आदित्यनाथ के जीवन की असाधारण यात्रा को उजागर करती है। अनंतविजय जोशी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। उनके साथ परेश रावल, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, राजेश खट्टर, पवन मल्होत्रा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है, वहीं, ऋतु मेंगी ने इसे निर्मित किया है। स्क्रीनप्ले दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखा है, जबकि मीत ब्रदर्स ने संगीत दिया है।यह फिल्म एक अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
No comments:
Post a Comment