मणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

- सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी
इंफाल (एजेंसी)।
मणिपुर में सक्रिय उग्रवादी संगठनों के खिलाफ जारी तलाशी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने राज्य के तीन जिलों से तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, गुरुवार को काकचिंग जिले के उमाथेल बाजार इलाके से प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक यावोल कन्ना लूप के एक सक्रिय सदस्य को पकड़ा है। इससे पहले, बुधवार को इंफाल पश्चिम जिले के मयांग इंफाल थाना क्षेत्र के ममांग लेइकाई से इसी संगठन के एक अन्य सदस्य को भी गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार किए गए इस सदस्य पर थौबल, काकचिंग और इंफाल पश्चिम जिलों में जबरन वसूली, अपहरण और नए कैडरों की भर्ती जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने उसके पास से 9 एमएम की एक पिस्तौल और गोला-बारूद भी जब्त किया है।
इसके अलावा, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक के एक सक्रिय सदस्य को गुरुवार को बिष्णुपुर जिले के फोगाकचाओ-इखाई अवांग लेइकाई से गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि मणिपुर में मई 2023 से मैतेई और कुकी आदिवासी समुदायों के बीच भड़की जातीय हिंसा के बाद से सुरक्षा बल लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं। इस हिंसा में अब तक 260 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं।
-----------------------------

No comments:

Post a Comment

Popular Posts