मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों व छात्रों द्वारा कीर्तिमान स्थापित किए
आई पी एफ़ मैडिकॉन 2025 में मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों व स्नातकोत्तर में डिग्री कर रहे प्रतिभाशाली डॉक्टरो द्वारा प्रतिभाग किया
मेरठ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित हुए आई पी एफ़ मैडिकॉन 2025 में मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों व स्नातकोत्तर में डिग्री कर रहे प्रतिभाशाली डॉक्टरो द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षकों में डॉ योगिता सिंह, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, मेडिसिन विभाग एवं डॉ स्नेहलता वर्मा, आचार्य, मेडिसिन विभाग को फैलोशिप की डिग्री प्रदान की गई, जो की मेडिकल कॉलेज तथा समूचे मेरठ के लिए एक कीर्तिमान स्थापित करता है, मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के कठिन परिश्रम को दर्शाता है एवं स्वास्थ्य के लिए हर समय हर संभव प्रयास का विश्वास दिलाता है।
सम्मेलन में मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक डॉ संध्या गौतम,आचार्य। मेडिसिन विभाग व डॉ स्नेहलता वर्मा, आचार्य, मेडिसिन विभाग द्वारा एक अनूठा व्याख्यान प्रदर्शित किया गया, जो कि भविष्य में मरीजों के स्वास्थ्य में अग्रसर एक प्रतिभाशाली कदम है। सभा में मेडिकल कॉलेज के स्नातकोत्तर कर रहे छात्रों डॉ सिद्धार्थ ताल्यान, डॉ राहुल भट्ट एवं डॉ मुकुल तंवर द्वारा प्रश्नोत्तर परीक्षा में प्प्रतिभाग किया गया तथा उन्होंने अपने कठिन परिश्रम से द्वितीय स्थान प्राप्त कर मेडिकल कॉलेज एवं मेरठ क्षेत्र का नाम और गरिमा को बढ़ाया। सम्मेलन के अंत में डॉ राहुल भट्ट, डॉ मुकुल तंवर और डॉ पुष्कल अग्रवाल द्वारा मेडिसिन और चिकित्सा क्षेत्र में उपयोगी विषयो पर विज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जो कि मेडिकल कॉलेज के छात्रों की कर्मठता को दर्शाता है और मेडिकल कॉलेज के स्नातक कर रहे विद्यार्थियों को सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करता है। मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने उपरोक्त उपलब्धियां हेतु सभी को शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment