शादी के पहले से ही धार्मिक थीं सना खानः जरीन खान

मुंबई। जरीन खान और सना खान दोनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं। सना ने सलमान खान के साथ ‘जय हो’ में काम किया। वहीं, जरीन ने सलमान की फिल्म वीर से डेब्यू किया था। सना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं।
जब इस बारे में जरीन की राय ली गई तो उन्होंने बताया कि सना पहले से ही धर्म से जुड़ी थीं। जरीन ने कहा कि मौलाना साहब से शादी हो गई, तो वह पूरी तरह बदल गईं। जरीन ने कहा, मैं सना को कम ही जानती हूं और लोग जानते हैं कि उन्होंने पूरी तरह से धर्म को अपना लिया है। लोग ये नहीं जानते कि जब वह इंडस्ट्री में थीं, तब भी इतनी धार्मिक थीं।

वह रोज नमाज पढ़ती थीं। पर बदकिस्मती से लोग जब तक सामने से भक्ति का सबूत नहीं देखते, उन्हें यकीन नहीं होता। जरीन आगे बोलती हैं, लोगों को लगता है कि ग्लैमरस औरतें धार्मिक नहीं हो सकती हैं, पर वे कैसे जानेंगे कि हम अपने पर्सनल टाइम में क्या करते हैं। आस्था आपके और खुदा के बीच बहुत आत्मीय रिश्ता होता है। आपको इसकी पब्लिसिटी करने की जरूरत नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts