इकरा हसन प्रकरण में राकेश टिकैत का तंज
बोले- ‘अधिकारियों के दिमाग खराब, इकरा देश की धरोहर’
सहारनपुर। कैराना की सांसद इकरा हसन द्वारा सहारनपुर के एडीएम (प्रशासन) पर अभद्रता का आरोप लगाने के मामले में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कड़ा रुख अपनाया है। टिकैत ने कहा कि बीजेपी सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं और सांसद के साथ अभद्र व्यवहार इसका ताजा उदाहरण है। इस मामले की जांच शुरू हो गई है।
उत्तराखंड के टीकरी गांव मंदिर में पूजा के बाद मनोहरपुर और छुटमलपुर में रुकते हुए राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत में कहा, “इकरा हसन जैसे युवा नेता देश की धरोहर हैं। जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार अधिकारियों की तानाशाही को दर्शाता है। अधिकारियों के दिमाग खराब हो गए हैं।” उन्होंने सरकार पर किसानों के साथ छल करने का भी आरोप लगाया। टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों को केवल 6,000 रुपये की सम्मान निधि में उलझाकर रखना चाहती है, जबकि गन्ने और धान की फसलों के दाम नहीं बढ़ाए गए।
टिकैत ने सरकार को सुझाव दिया कि किसानों के घरों पर बड़े सोलर प्लांट लगाए जाएं, जिनकी बिजली पावर ग्रिड को दी जाए और बदले में किसानों के नलकूपों को मुफ्त बिजली दी जाए। इससे किसानों और सरकार दोनों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के नुकसान पर ध्यान नहीं दे रही और योजनाएं केवल कागजों पर सिमट कर रह गई हैं। टिकैत ने बीजेपी पर हिंदू-मुस्लिम के नाम पर वोट की राजनीति करने का भी आरोप लगाया। इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेश स्वामी, वरिष्ठ जिला महासचिव अजय कांबोज, बबली कांबोज, हेमराज सिंह, सतपाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment