एमडी ने जनपद शामली पहुंच कर विद्युत अधिकारियों की बैठक ली दिये आवश्यक दिशा निर्देश
कांवड़ यात्रा के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी तैनाती / स्थान पर उपस्थित रहने को कहा
खराब राजस्व वसूली पर 11 अवर अभियन्ताओं को चार्ज शीट, 1उपखण्ड अधिकारी को चार्जशीट व 2 उपखण्ड अधिकारियों को चेतावनी नोटिस निर्गत करने के आदेश
मेरठ। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने आज जनपद शामली में मुख्य विकास अधिकारी सभागार में राजस्व वसूली, विद्युत आपूर्ति एवं कांवड़ यात्रा की तैयारी आदि वाणिज्यिक एवं तकनीकी बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने एवं बेहतर सुविधायें देने के लिए अधिकारी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि सुचारु रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं बेहतर सुविधाओं का लाभ सभी विद्युत उपभोक्ताओं को देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
बैठक में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को विद्युत सुरक्षा के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिये। प्रबन्ध निदेशक ने कहा है कि समस्त पोषकों पर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। कांवड़ यात्रा मार्ग के अन्तर्गत आने वाले 33 के.वी., 11 के.वी. व एल.टी. विद्युत लाईनों की पेट्रोलिंग आवश्यक रूप से की जाये। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि ढीले तारों की समुचित सैगिंग, जर्जर तारों को बदलने तथा आवश्कतानुसार लाईनों की गार्डिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाये। कांवड़ शिविरों में नियमानुसार अस्थाई विद्युत संयोजन प्राथमिकता पर दिये जाएं।
प्रबन्ध निदेशक ने राजस्व वसूली पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व वसूली में वृद्धि हेतु सार्थक प्रयास किये जायें। उन्होंने कहा राजस्व वसूली का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाये कन्ज्यूमर टर्नअप बढ़ाकर राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि डिफाल्टर उपभोक्ताओं के संयोजन सख्ती से विच्छेदित किये जाएं और उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा करने के उपरान्त राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष खराब स्थिति मिली, जिस पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई।
इस सम्बन्ध में सौरभ कुमार सक्सेना, अवर अभियन्ता 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र- हरड फतेहपुर / नोजल, जोखन सिंह, अवर अभियन्ता 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र- भूरा अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-कैराना, नितीश कुमार, अवर अभियन्ता 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र- सिम्भालका अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-कैराना, रविन्द्र सिंह, अवर अभियन्ता 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र मंसूरा अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-कैराना, सुरजीत कुमार, अवर अभियन्ता 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र- झिंझाना अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-कैराना, इरफान अहमद, अवर अभियन्ता 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र- किवाना अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-शामली, नितिन कुमार, अवर अभियन्ता 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र- लांक अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-शामली, अनिल कुमार पटेल, अवर अभियन्ता 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र- आदर्श मण्डी अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-शामली, सौरभ कुमार, अवर अभियन्ता 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र खेड़ी करमू अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-शामली, रवि वर्मा, अवर अभियन्ता 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र- जन्धेड़ी अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-कैराना एवं अमित कुमार गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड-तृतीय, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-कैराना को चार्जशीट निर्गत करने के निर्देश दिये गये। अमित कुमार शाक्य, उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड-प्रथम, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-कैराना, जीतेन्द्र कुमार, उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड-द्वितीय, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-कैराना को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिये गये।
जनपद शामली में आयोजित समीक्षा बैठक में जाते समय, निदेशक तकनीकी एन.के. मिश्र द्वारा मुजफ्फरनगर-शामली हाईवे पर बनत में नगर पंचायत के निकट स्थित ट्रांसफार्मर की बेरीकेटिंग, विद्युत लाइनों की गार्डिंग आदि का निरीक्षण किया। मुजफ्फरनगर-शामली रोड पर स्थित विद्युत पोलों पर पिन्नी लगाने के कार्य, विद्युत लाइनों की गार्डिंग आदि का मुआयना किया। मौके पर निदेशक तकनीकी में कहा कि कावड़ मार्ग पर समस्त पोषकों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। लाइनों की पेट्रोलिंग करते हुए कावड़ यात्रा मार्ग के अनुरक्षण का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। मुजफ्फरनगर-शामली रोड पर, विशाल मेगा मार्ट के निगट स्थित विद्युत लाईनों की गार्डिंग, विद्युत पोलों को पिन्नी से कवर करने आदि का निरीक्षण किया। मुजफ्फरनगर हाईवे में विद्युत लाईनों की गार्डिनिंग आदि करने के उपरान्त निदेशक तकनीकी ने मुजफ्फरनगर-शामली रोड पर स्थित पंजाबी कॉलोनी के निकट ट्रांसफार्मर की बैरिकेटिंग, गार्डिंग आदि का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिये कि कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे।
बैठक के दौरान संजय जैन, निदेशक (वाणिज्य), एन०के० मिश्र निदेशक (तकनीकी), पवन कुमार मुख्य अभियन्ता मुजफ्फरनगर नगर, क्षेत्र मुजफ्फरनगर, विरेन्द्र सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल शामली, समस्त अधिशासी अभियन्ता (वितरण) उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता स्तर तक के अधिकारी / कर्मचारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment