डीआईजी रेंज ने संचार व्यवस्था को लेकर गाइडलाइन जारी की

अपर राज्य रेडियो अधिकारी विनोद कुमार सिंह के साथ कार्यालय में समीक्षा बैठक की

मेरठ। श्रावण कांवड़ यात्रा के दौरान संचार व्यवस्था को मजबूत करने के मद्देनजर रेंज के सभी जनपदों को उपलब्ध कराए गए संचार साधनों के संबंध में डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने सोमवार को अपर राज्य रेडियो अधिकारी विनोद कुमार सिंह के साथ कार्यालय में समीक्षा बैठक की। इसमें आरएसआई, रेंज कन्ट्रोल रूम प्रभारी, कांवड़ सैल प्रभारी मौजूद रहे। बैठक के बाद डीआईजी ने मेरठ, बागपत, हापुड़ और बुलंदशहर रेंज के चारों जनपदों के लिए गाइडलाइन जारी की हैं।

डीआईजी रेंज ​कलानिधि नैथानी ने बताया कि मेरठ समेत रेंज के सभी ​जनपदों में मांग के अनुसार संचार उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। मेरठ को रिपीटर सेट, बागपत को 53 स्टैटिक-मोबाइल सेट और 46 हैंड हेल्ड सेट, हापुड़ को 18 स्टैटिक-मोबाइल सेट व 35 हैंड हेल्ड सेट तथा बुलन्दशहर को 12 स्टैटिक-मोबाइल सेट उपलब्ध कराए गए हैं। इनके संचालन के लिए मेरठ व बागपत को 14-14, हापुड़ को तीन व बुलन्दशहर को पांच रेडियो निरीक्षक, आरएसआई-प्रधान परिचालक-सहायक परिचालक बाह्य जनपदों से ड्यूटी के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। मेरठ में बाबा औघड़नाथ मंदिर एवं बचत भवन में सब-कन्ट्रोल स्थापित किया गया है। मोबाइल दस्ते के रूप में मेरठ में 115 फोर व्हीलर व 55 टू व्हीलर, बुलन्दशहर में 78 फोर व्हीलर व 102 टू व्हीलर, बागपत में 48 फोर व्हीलर व 72 टू व्हीलर तथा हापुड़ में 22 फोर व्हीलर व 59 टू व्हीलर गाड़ियां लगाई गई हैं।

ये है गाइडलाइन

-चारों जनपद प्रत्येक घंटे कांवड़ यात्रा की कुशलता रेंज कंट्रोल को नोट कराएंगे। 

-कांवड़ियो से जुड़ी छोटी से छोटी घटना की सूचना तुरंत अधिकारियों और रेंज कन्ट्रोल को नोट कराई जाएगी।

-पूर्व में लगे आरटी सेटों को चेक कर संचार व्यवस्था स्थापित की गई है।

-थानों का कंट्रोल रूम से सीधा संचार सम्पर्क स्थापित करने, वायरलैस बेस्ड पीए सिस्टम क्रियाशील किए गए हैं।

-कांवड़ यात्रा को लेकर सीसीटीवी कंट्रोल रूम और यूपी 112 कंट्रोल रूम से सीधा सम्पर्क रहेगा।

-कांवड़ यात्रा के दौरान यूपी 112 व इन्टीग्रेटेड कमांड सेन्टर का आपस में समन्वय रहेगा। 

-सूचना प्राप्त होने पर जोनल-सेक्टर, चौकी का फोर्स, कांवड़ मोबाइल, क्यूआरटी तथा एंबुलेंस तत्काल मौके पर भेजी जाएगी। 

10 जुलाई से लागू होगा यातायात प्लान

-मेरठ में ​10 जुलाई से ​कांवड़ के मद्देनजर यातायात प्लान लागू होगा।

-10 जुलाई से ​भारी वाहनों का प्रवेश बंद, कांवड़ियों-नागरिकों के लिए अलग-अलग लेन।

-19 जुलाई से कांवड़ मार्गों पर केवल कावड़िए और एसेंशियल सर्विसेज के वाहन चलेंगे।

कांवड़ यात्रा के महत्वपूर्ण बिन्दु

-कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ रेंज में 5000 कैमरे लगाए गए हैं और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर।

-कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, मे​डिकल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। 

-सोशल मीडिया पर भी यात्रा के दौरान होगी कड़ी नजर, आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई।  

-कांवड़ यात्रा और कांवड़ मेले को लेकर 184 मजिस्ट्रेटों को दिन-रात निगरानी के लिए तैनात किया गया है। 

 -जिला प्रशासन ने डीजे की ऊंचाई और आपत्तिजनक गाने न बजाने के निर्देश कांव​ड़ियों को पूर्व में ही दे दिए हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts