श्रद्धापुरी में जलभराव को लेकर आक्रोश, अफसरों ने समाधान का आश्वासन दिया
मेरठ। कंंकरखेड़ा क्षेत्र के श्रद्धापुरी फेस दो, शिव चौक, बाईपास क्रासिंस व आसपास जलभराव को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। सोमवार को स्थानीय लोगों ने इसको लेकर मौके पर प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि नगर निगम के अधिकारी यहां के नाले की सफाई नहीं कराते हैं, जिससे यहां थोड़ी सी बारिश में ही जलभराव की स्थिति बन जाती है। इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। क्षेत्र के लोगों ने इस संबंध में कैंट विधायक अमित अग्रवाल को भी जानकारी दी। कैंट विधायक मौके पर पहुंचे और निरीक्षण करने के बाद उन्होंने नगर निगम, मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से बातचीत की। अधिकारियों ने जलभराव के समाधान का आश्वासन दिया है
No comments:
Post a Comment