श्री शिवमहापुराण कथा का हुआ शुभारंभ
मेरठ।रविवार को प्रथम दिन बाबा मानस नाथ महादेव मंदिर मानसरोवर कॉलोनी के प्रांगण में श्रावण मास के शुभ अवसर पर 7 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का प्रारंभ हुआ।
कथा का प्रारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। उसके बाद पूजन व गणेश वंदना व श्री शिव चालीसा के साथ शुरुआत की गई।कथा वाचक डॉ राम प्रकाश शास्त्री द्वारा श्री शिव महापुराण कथा के प्रथम दिन भगवान शिव की महिमा और शिव पुराण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सावन माह भगवान भोले नाथ को समर्पित होता है। इन दिनों, भक्त शिव पुराण सुनने और पढ़ने का बहुत ज्यादा महत्व होता है। शिव पुराण का पाठ या श्रवण करने से भक्तों को सुख, शांति, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह मन को शुद्ध करता है और नकारात्मक विचारों को दूर करता है। यह कथा भक्तों को भगवान शिव के प्रति समर्पित होने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है। यह उन्हें जीवन के सच्चे मार्ग की ओर ले जाती है और मोक्ष की प्राप्ति में सहायक होती है। रुद्राक्ष माला धारण करने का महत्व बताया और इसके जाप से पापों का नाश होता है, ऐसा शिव पुराण में बताया गया है।कथा में मुख्य अतिथि नवीन मित्तल व मधु मित्तल, अनिल रस्तोगी व उमा रस्तोगी रहे।कथा श्रवण करने वाले में मुख्य रूप से अशोक त्यागी, चैतन्य दीक्षित, नरेंद्र वर्मा, एस के गुप्ता, अनुज गोयल, गीता नारंग, अलका गुप्ता, निधि बंसल, मंजू त्यागी, मनीषा, गीता शर्मा, नीतू सिंह, मुकुल मित्तल, नरेंद्र वत्स, अशोक कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment