मेडिकल कॉलेज में महिला की बनाई आपत्तिजनक वीडियो 

 मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज में एक युवक ने एक महिला की आपत्तिजनक वीडियाे बना ली। जिस पर महिला ने युवक को वीडियो बनाते हुए देख लेते हुए अपने परिजनों को सूचना दी। इस दौरान युवक वहां से फरार हो गया। महिला के परिजनों ने मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

 मेडिकल कॉलेज में मंडी धनौरा की एक युवती भर्ती थी उसका उपचार चल रहा था। इस दौरान एक युवक ने महिला की आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। इसकी भनक महिला को लगी तो उसने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। इस दोरान युवक मौका पाकर वहां से फरार हो गया। इस दौरान महिला के पिता ने मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। वही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल के गेट नम्बर 2 के पास  से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम महताब निवासी तावली मुजफ्पगर नगर बताया । पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया। जिस पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। 

 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts