रेलवे में नौकरी दिलाने केनाम पर फर्जी ज्वाईनिंग लैटर देकर ठगी करने वाले दबोचे

 मेरठ । थाना कंकरखेड़ा पुलिस  दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है। जो रेलवे में फर्जी ज्वाईनिंग लैटर देकर लोगों से ठगी करते थे पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। 

 यश शर्मा पुत्र श्री जयप्रकाश निवासी गणपति विहार, सरधना रोड़,को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी ज्वाइनिंग लैटर तैयार कर उसकी एवज में यश से 8 लाख रुपये ठग लिए थे। इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ठगी करने वालों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर शुक्रवार को .प्रमोद जायसवाल निवासी बलरामपुर जिला अम्बेकर नगर व राेशन भारती निवासी गोरखपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनो ने ठगी को स्वीकार किया। उन्होंने बताया उनका गिरोह इस प्रकार से फर्जी रेलवे में नौकरी के ज्वाईनिंग लैटर देकर ठगी करते है।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts