तलवारों के मातम में आंसुओं के साथ बहा खून 

 शुक्रवार को हजरत अब्बास की याद में जोरदार मातम

  बच्चे बने सक्का, उठाए आलम ,आज फूलों पर बरामद होगा ज़ुलजनाह, आज रात भर खुले रहेंगे अज़ाखाने 

 मेरठ। किस तरह निकालूं कि मेरी आंख में है तीर, मेरे हाथ नहीं हैं ...। इमाम हुसैन की फौज के सिपेहसलार (सेनापति) हजरत अब्बास की शहादत को बयां करता यह नोहा मोहर्रम की आठ तारीख को नोहेख्वानों की जुबां की रवानी बना। शुक्रवार को मोहर्रम की आठ तारीख थी। सोगवारों ने हजरत अब्बास की शहादत सुन अपनी आंखे नम की। आठ मोहर्रम को हजरत अब्बास की याद में अलम ए मुबारक बरामद हुए। बता दें कि सरहदों की बंदिशों से हटकर यह अलम-ए-हजरत अब्बास दुनिया के कोने कोने में उठाए जाते हैं। 

शुक्रवार को सुबह से ही हजरत अब्बास की याद में जगह-जगह नन्हें बच्चों ने सक्का बनकर अलम-ए-मुबारक उठाये। शहर और जैदी फार्म सहित लोहिया नगर में आयोजित मजलिसों में हजरत अब्बास की शहादत बयां की गयी और जुलूस निकाले गये। कोठी अतानस स्थित मौलाना अफजाल हुसैन मरहूम के अजाखाने सेे जुलूस अलम-ए-मुबारक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बरामद होकर  हुसैनाबाद स्थित डा.इकबाल हुसैन (मरहूम) के अजाखाने पहुंचा। यहां काजिम हुसैन जैदी (मरहूम) के अजाखाने से तालिब अली जैदी के संचालन में दूसरा मन्नती अलम-ए-मुबारक बरामद होकर इसी जुलूस में शामिल हुआ। जुलूस घंटाघर स्थित मनसबयिा पहुचं कर सम्पन्न हुआ। जुलूस में अन्जुमन तन्जीम-ए-अब्बास के सफदर अली, काशिफ जै़दी, दारैन और ज़िया जै़दी ने नोहे पढ़े। इस जुलूस के प्रबन्धक गजनफर अब्बास और तालिब अली जै़दी रहे। इसके बाद देर शाम अजाखाना शायक अली (कोटला) से अन्जूमन इमामिया के जेरे इन्तेजाम कदीमी जुलूस अलम-ए-मुबारक (हजरत अब्बास) गमगीन माहौल में बरामबद होकर वैली बाजार व छोटी करबला होता हुआ मनसबिया घंटाघर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। जुलूस में हुसैनी सोगवारों ने कमा (तलवार) का मातम करके अपनी मन्नते पूरी की।

 जुलूस में अन्जूमन इमामिया के वाजिद अली गप्पू, चांद मियां, रविश और मीसम ने नोहे पढ़े। उधर शास्त्री नगर सेक्टर 10 स्थित डॉ मज़हर जैदी (मरहूम) के अज़ाखाने से एक जुलूस  अलम-ए-मुबारक बरामद होकर पंजतनी इमामबारगाह पहुंचा। इस दौरान कई दूसरे अज़ाखानों से अलम-ए-मुबारक बरामद होकर इस जुलूस में शामिल हो गए। इसके अलावा जैदी फॉर्म स्थित इम्तियाज हुसैन मंगू (मरहूम) के अज़ाखाने से अयाज़ हुसैन के संचालन में जुलूस अलम-ए-हजरत अब्बास बरामद हुआ। जुलूस में अंजुमन फौज ए हुसैनी के मातमदारों ने जोरदार मातम किया और नोहे पढ़े। इसके अलावा आमिर जै़दी के संचालन में शास्त्री नगर सेक्टर 10 से ही एक अन्य जुलूस अलम-ए-मुबारक गुरूद्वारा रोड़ होता हुआ इमामबारगाह पंजतनी पहुंचा। 

उधर शास्त्री नगर स्थित सैक्टर 4 के विभिन्न अज़ाखानों से अलम-ए-मुबारक बरामद होकर शाहजलाल हाॅल पहुंचे। मोहर्रम कमेटी के मीडिया प्रभारी अली हैदर रिज़वी ने बताया कि 9 मोहर्रम को शहर और जैदी फार्म में रात में सभी अज़ाखानों और इमामबारगाहों में हुसैनी सोगवारों का गश्त होगा। इसके अलावा आज ही अंजुम जै़दी के अज़ाखाने से इमामबारगाह पंजतनी तक गुलाब के फूलों पर जुलजनाह बरामद होगा। उधर आज एक गश्ती जुलूस ए जुलजनाह रात 12 बजे शास्त्री नगर सेक्टर 4 स्थित शाहजलाल हाॅल से बरामद होगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts