जिला स्तरीय जूनियर बालिका वर्ग वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। शुक्रवार को खेल निदेशालय के तत्तवावधान में कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में जिला स्तरीय वालीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें सेंट फ्रंसिस स्कूल विजेता बनी।
इस प्रतियोगिता का उदघाटन आरएसओ जितेन्द्र यादव द्वारा किया गया प्रतियोगिता मे कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एवं पुरस्कार वितरण पूजा रानी, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी द्वारा वितरित किये गये। इस अवसर पर बी.पी.चमौला, सचिव जिला वालीबाल संघ मेरठ, अब्दुल अहद, उपकीडाधिकारी, रमेश चौहान, पूर्व वालीबॉल प्रशिक्षक कुलविन्दर सिह, भूपेश, अंशू रानी, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक एवं कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।वालीबॉल का फाईनल मैच सेन्ट फॉसिस कॉन्वेंट स्कूल मेरठ एवं कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ के मध्य खेला गया जिसमे सेन्ट फॉसिस कॉन्वेंट स्कूल मेरठ ने 2-00 के सेट से विजय प्राप्त की।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु निर्णायको की भूमिका बी.पी. चामोला, सचिव वालीबॉल संघ मेरठ, प्रदीप, अनिकेत, शिवा खटाना, प्रशान्त, रमेश चौहान, अनुभव, नितिन, आदित्य एवं वंश सिरोही, मेरठ द्वारा निभाई गयी जिन्होनें अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर प्रतियोगिता को सफल बनाया।
No comments:
Post a Comment