बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन कल
मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के फैसले बाद बिजली व्यापारी कल मेरठ सहित प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
बता दें कि प्रदेश के बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं में निजीकरण के फैसले से भारी आक्रोश है। शुक्रवार को संघर्ष समिति ने 5 जुलाई को प्रांतव्यापी विरोध दिवस मनाने का ऐलान किया है। उधर उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा उन्होंने ऊर्जा भवन पर प्रदर्शन किया। आंदोलन कर रहे बिजली कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि वह निजीकरण का अन्तिम फैसला लेने से पहले एक बार संघर्ष समिति को अपना पक्ष रखने का अवसर दें। बिजली कर्मचारियों का कहना था कि आश्चर्य की बात है कि बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार होने के बावजूद निजीकरण पर बल दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति ने 5 जुलाई को प्रांतव्यापी विरोध दिवस मनाने का ऐलान करते हुए कहा है कि आज सभी जनपदों और परियोजनाओं पर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें सभी बिजली कर्मचारी सम्मिलित होंगे। शुक्रवार को हुए प्रदर्शन में इं सी पी सिंह (सेवानिवृत), इं कृष्णा सारस्वत, इं निखिल कुमार, इं गुरुदेव सिंह, रविंद्र कुमार, प्रेम पाल सिंह, अश्वनी कुमार, कपिल देव गौतम और जितेन्द्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment