कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर मेरठ में सुरक्षा चेकिंग अभियान चला

मेरठ। आगामी कांवड़ यात्रा-2025 और मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत जनपद मेरठ में होटल, धर्मस्थलों एवं अन्य संवेदनशील स्थलों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू, सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से चलाया गया।

एसपी अभिसूचना इकाई मेरठ के पर्यवेक्षण में स्थानीय पुलिस और अभिसूचना टीम ने जनपद के विभिन्न महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थलों पर संयुक्त रूप से सुरक्षा जांच की। इस चेकिंग अभियान में निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया।थाना सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत बेगमपुल, आबुलैन, कैंट रेलवे स्टेशन, औघड़नाथ मंदिर और भैंसाली बस स्टैंड पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और जांच की गई। थाना परतापुर क्षेत्र में महत्वपूर्ण होटल, मेरठ साउथ रैपिड स्टेशन की पार्किंग एवं आसपास के मुख्य मार्गों पर भी कड़ी सुरक्षा जांच की गई। थाना टीपीनगर क्षेत्र में NH-58 स्थित वेदव्यासपुरी क्षेत्र के होटल मेरठ इन, होटल आर्यावर्त और होटल हुकुम की सघन जांच की गई।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि सभी पर्वों का आयोजन बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हो सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts