मंडलायुक्त - डीआईजी ने किया काली पल्टन मंदिर पर व्यवस्थाओं का परखा
मेरठ। शुक्रवार को मंडलायुक्त ह्रषिकेश भास्कर यशोद एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने कांवड़ यात्रा को देखते हुए काली पल्टन मंदिर मे की जा रही व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान दोनो अधिकारियों ने अधिनस्थों को दिशा निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ह्रषिकेश भास्कर यशोद एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र श्री कलानिधि नैथानी द्वारा एसएसपी , एसपी सिटी, एडीएम सिटी, एसपी यातायात, एसपी क्राइम तथा छावनि परीषद के अधिकारियो के साथ आगामी शिवरात्रि के दृष्टिगत जनपद मेरठ के प्रसिद्ध बाबा औघड़नाथ मंदिर पहुंचे। अधिकारियों को कावंड यात्रा को लेकर अभी की गयी तैयारियों को परखा । इस दौरान अधिकारियों ने मंदिर परिसर के अंदर भ्रमण किया। भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा मौजूद अधिकारी/ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।
No comments:
Post a Comment