नशीला पदार्थ खिलाकर महिलाओं के आभूषण चुराने वाले गैंग का खुलासा
तीन अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से ठगी का माल बरामद
मेरठ। थाना टीपी नगर पुलिस ने नशीला पदार्थ खिलाकर महिलाओं के साथ ठगी व आभूषण चुराने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर ठगी का माल बरामद किया है।
एसओ टीपी नगर ने बताया गत माह 27 जून को एक महिला ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया था कि ठगों ने कागज के बंडल में डेढ लाख रूपये के बदले सोने के पेंडल दो साेने के कुंडल ठगी की गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराने के बाद ठगों की तलाश आरंभ कर दी थी । शुक्रवार को पुलिस ने मलियाना बम्बा के किनारे खाली मैदान से राहुल शिवपुरम सूरज,रतन लाल निवासी नंगलोई दिल्ली गिरफ्तार किया । जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल बरामद हुआ ।
पकडे़ गये अभियुक्तों ने बताया कि तीन लोगों का एक समूह जो रास्ते में अकेली राह चलती महिलाओं को टारगेट बनाकर उनके पास जाकर खुद को किसी की दुकान पर काम करना मालिक द्वारा पैसे न देने पर दुकान से कुछ सामान लाकर बेचकर उनके पैसों की गड्डी टारगेट बनायी हुई महिला को दिखाना, जिसमें ऊपर व नीचे पांच पांच सौ के कुछ नोट लगा देना और उन रुपये के बदले महिला से सोने की मांग करना ताकि अपना खर्चा चला सके । जिसपर महिला के अन्दर लालच आ जाने पर उन्हे फर्जी नोटों की गड्डी देकर उनसे सोने चांदी के जेवरात आदि सामान ले लेना जैसे अपराध कारित करना था।
No comments:
Post a Comment