पंजाब से आ रही पिकअप से बदमाशों ने कॉपर लूटा
सीमा विवाद में उलझी दो थानों की पुलिस
मेरठ। बीती देर रात पंजाब के राजपुरा से कॉपर लेकर बुलंदशहर जा रहे पिकअप से बदमाशों ने बिजली बंबा बाइपास के पास हथियारों के बल पर पिकअप को लूट लिया। चालक ने 112 पर फोन कर लूट कर सूचना दी। लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने के बजाय एक दूसरे थाने में चक्कर कटवाती रही।
कुणाल गुप्ता की पंजाब के अंबाला में एएस इंजीनियर्स के नाम से फर्म है। उन्होंने गुरूवार को बुलंदशहर के लिए अंबाला की ट्रांसपोर्ट कंपनी राधारानी से पिकअप बुक कराया था। जिसका नम्बर एचआर 37ई 6801 था। रात को पिकअप में 12 लाख के36 नग काॅ़पर को लोड कर चालक राजकुमार बुलंदशहर के लिए रवाना हुआ था। चालक केअनुसार रात के समय बिजली बंबा बाइपास पर से वह हापुड़ की ओर जा रहा था। बीच रास्ते में बदमाशों ने हथियार के बल पर पिकअप को रोक लिए । उसे बंधक बनाकर उसके अंदर से 26 नग को लूटा । चालक ने बदमाशों के जाने के बाद 112 पर फोन कर जानकारी दी। सूचना पर 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोहिया नगर थाने व ब्रहमपुरी थाने काे लूट की सूचना दी। लेकिन शुक्रवार की शाम तक दोनो थानो की पुलिस लूट की दर्ज नहीं कर सकी। पीड़ित कुणाल गुप्ता एक थाने से दूसरे थाने के चक्कर काटते रहे। आखिरकार उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों से बात कर अपनी पीड़ा बताई।
वही इस मामले में लोहियानगर थाना प्रभारी योगेश गौतम ने बताया उनके क्षेत्र में कोई लूट कर घटना नहीं है। बिजली बंबा बाइपास से जुर्रानपुर फाटक तक उन्होंने सीसीटीवी कैमरें खंगाले । लेकिन लूट जैसे कोई वारदात नहीं दिखाई दी।
ब्रहमपुरी थाना आर के पचौरी ने बताया कि उनके क्षेत्र में लूट जैसी कोई वारदात नहीं हुूई है। न ही उनके संज्ञान में है।
जांच का काम किसका
सवाल उठता है लूट हुई है या नहीं इसका काम थाना पुलिस का है । पुलिस ज्यादातर लूट के मामले में आनाकानी करती है। इसका कारण लूट की सूचना लखनऊ तक मुख्यालय तक भेजनी होती है। किसी भी थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को बड़ी घटना अधिकारी मानते है। ऐसे में संबधित थाने पर कार्रवाई भी होती है।
No comments:
Post a Comment