सीसीएसयू के प्रो नवीन चंद्र लोहानी बने उत्तराखंड मुक्त विवि हल्द्वानी के बने कुलपति
बधाई देने वालों को लगा ताता , प्रो लोहानी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का कर चुके हैं निर्वहन
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. नवीन चंद्र लोहनी को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के कुलपति पद पर नियुक्त किया गया है। उत्तराखंड के राज्यपाल व कुलाधिपति ले.ज. गुरमीत सिंह ने बुधवार को प्रो. लोहनी को कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्ष के लिए कुलपति नियुक्त किया है। उत्तराखंड के बागेश्वर निवासी प्रो. नवीन चंद्र लोहनी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। उन्होंने 12 पुस्तकें प्रकाशित करने के साथ कई शोध पत्र और आलेख भी लिखे हैं। हाल ही में उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रेमचंद आलोचना सम्मान तथा उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान द्वारा 'शब्द शिल्पी' सम्मान से अलंकृत किया गया है।
प्रो. लोहनी द्वारा हिंदी की अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति तथा शैक्षणिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में प्रवासी साहित्य पाठ्यक्रम के रूप में 2009-10 से प्रारंभ किया गया। उनके द्वारा स्थानीय भाषा एवं साहित्य को महत्व देने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सहयोग से वृहद शोध परियोजनाओं शोध कार्य संपन्न किए गए। वह विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलनों में न्यूयॉर्क, जोहांसबर्ग, भोपाल, मारीशस एवं फीजी में प्रतिभागी रहे हैं तथा ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड, हंगरी, स्पेन, अमेरिका, चीन, दक्षिण अफ्रीका सहित विश्व के अनेक देशों में संगोष्ठी, कार्यशालाओं में प्रतिभागिता कर चुके हैं। बेल्जियम, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, इंडोनेशिया सहित कई देशों की यात्राएं भी कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment