मेडिकल में शुरू हुई ई रिक्शा एंबुलेंस
मरीजों को वार्ड में शिफ्ट करने में होगी आसानी, अस्पताल प्रबंधन का बड़ा कदम
मेरठ। मेडिकल अस्पताल में मरीजों के लिए ई रिक्शा एंबुलेंस चलाई जा रही है। इन एंबुलेंस को मरीजों को बेहतर और जल्दी सुविधा देने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
हायर सेंटर कहे जाने वाले एलएल आर एम अस्पताल में नई नई तकनीकियों का इस्तेमाल मरीजों के इलाज के लिए किया जा रहा है। इसी क्रम में ई रिक्शा एंबुलेंस का भी संचालन अस्पताल परिसर के अंदर किया जा रहा है। इनका काम मरीजों को इमरजेंसी से जांच केंद्रों और वार्डों तक मरीजों को पहुंचाने में किया जा रहा है।इस ई-रिक्शा एंबुलेंस द्वारा इमरजेंसी से मरीजों को सीटी स्कैन और एमआरआई की जांच के लिए ले जाए जाने के साथ-साथ वार्डों तक छोड़ने की व्यवस्था भी की जा रही है। इसी के साथ जिन मरीजों को ऑक्सीजन लगे हुए एक जगह से दूसरें जगह शिफ्ट करना होता हैं उसमे यह मददगार साबित हो रहा हैं।
इमरजेंसी के साथ अन्य जगह भी है सुविधा
फिलहाल ये दो एंबुलेंस इमरजेंसी में लगाई गई है साथ की कुछ एम्बुलेंस वार्डो ओर अन्य जगह तैनात है अब तक इमरजेंसी से मरीजों को जांच के लिए ले जाने और वार्ड तक छोड़ने के लिए कई वार्ड बॉय और स्ट्रेचर की जरूरत पड़ती थी. वहीं, ई-रिक्शा एंबुलेंस के चलने के बाद अब मरीजों को काफी राहत मिलेगी
No comments:
Post a Comment