बोल बम ​उद्घोष के साथ महाशिवरात्रि पर दस लाख ने किया जलाभिषेक

बाबा औघड़नाथ मंदिर समेत शहर के शिवालयों में शिवभक्तों की उमड़ी भारी भीड़

कांवड़ियों ने रात दो बजे से ​औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक करना शुरू कर दिया था

मेरठ। हर-हर महादेव...बम-बम भोले...बोल बम...जय शिव शंकर जयकारों के साथ दस लाख शिवभक्तों ने बुधवार को शिवरात्रि पर भगवान आशुतोष का ​जलाभिषेक करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। शहर के शिवालयों में सुबह चार बजे से ​​श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था।​ कैंट स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर में हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे ​कांवड़ियों ने रात दो बजे से ​जलाभिषेक ​करना शुरू कर दिया था। ​बाद में हुई तेज बारिश के बावजूद ​लाइनें लगाकर श्रद्धालुओं ने अपनी बारी का इंतजार किया। इस दौरान मंदिर के आसपास ​सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।  

​लाखों की संख्या औघड़नाथ मंदिर ​पहुंचे कांवड़ियों और अन्य ​शिवभक्तों की सुरक्षा एटीएस के पास रही। साथ ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का अमला और सुरक्षा बल मुस्तैद रहे। रात दो बजे कांवड़ियों ने ​​​भगवान शिव का जलाभिषेक करना शुरू कर दिया था। लंबी-लंबी कतारों में ​खड़े कांवड़ियों ​ने यहां जल चढ़ाने के साथ अन्य शिवालयों में भी जलाभिषेक किया। सुबह चार बजे से ​​श्रद्धालुओं की भी लाइनें लगनी शुरू हो गईं। कांवड़ियों के साथ इन्होंने ​भी जलाभिषेक किया। पूजा-अर्चना करने में ​महिलाओं की भी ​बड़ी संख्या रही। महिलाएं हाथों में दूध, गंगाजल का लोटा लेकर बाबा को अर्पित करने पहुंचीं। पूरे समय ​भगवान शिव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा। मंदिर के घंटे की आवाज और भगवा वेशधारी शिवभक्तों ने माहौल को आशुतोष के रंग में रंग दिया। जलाभिषेक, पूजा-अर्चना का सिलसिला देर रात चलता रहा। शिव भक्तों को परेशानी न हो इसे देखते हुए मंदिर समिति ने मंदिर में तांबे के लोटे, चंदन तिलक और गंगाजल की व्यवस्था कर रखी थी। बाबा को फूल, धतूरा, आक का फूल, मौली, पीले चंदन से बाबा के मंदिर को फूलबंगला से सजाया गया। शिवरात्रि पर करीब दस लाख ​शिवभक्तों ने ​जलाभिषेक किया।

परिसर में लगाए सेवा शिविर

कांवड़ियों की सेवा के लिए विभिन्न संगठनों ने सेवा शिविर लगाए। चिकित्सा शिविर, खोया-पाया केंद्र, कांवड़ शिविर और भंडारे लगाने के अलावा यहां कांवड़ मेला भी लगाया गया। मेले में भारी भीड़ उमड़ी रही। सिविल डिफेंस की टीमों ने भी मंदिर के आसपास ​यातायात की ​व्यवस्था संभाली।

त्रिस्तरीय ​सुरक्षा में रहे शिवभक्त  

बाबा औघड़नाथ मंदिर में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में हुआ। इसके लिए एक यूनिट एटीएस, दो कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी पीएसी तैनात की गई हैं। दो एएसपी, आठ सीओ, 15 इंस्पेक्टर समेत 500 पुलिसकर्मी और 500 होमगार्ड व पीआरडी के जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली। 500 सीसीटीवी कैमरों के अलावा ड्रोन कैमरों से भी मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं की निगरानी रखी गई। डीएम डा. वीके सिंह, एसएसपी डा. विपिन ताडा समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारयों ने ​भी समय-समय पर ​​स्थिति का जायजा लिया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts