इमानदारी अब भी कायम है
कावड़िए का खोया पर्स पुलिस ने लौटाया
मेरठ। पुलिस की ईमानदारी की एक नई मिसाल सामने आई है। मुरादनगर के सलेमाबाद पट्टी निवासी आकाश का पर्स फैजाम कॉलेज के पास गिर गया था। पर्स में 3000 रुपए के साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।
कावड़ ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल लुकमान को सड़क पर पड़ा पर्स मिला। पर्स में कावड़िए का मोबाइल नंबर नहीं था। कॉन्स्टेबल ने पैन कार्ड को इंटरनेट पर सर्च किया और आधार कार्ड से लिंक नंबर निकालकर आकाश से संपर्क किया।आकाश हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। बुधवार दोपहर को वह मेरठ पहुंचा, जहां दिल्ली रोड पर उसका पर्स गिर गया। कॉन्स्टेबल से संपर्क होने के बाद कावड़िया बृहस्पतिवार को जल अभिषेक करने के बाद मेरठ पहुंचा।कांस्टेबल लुकमान ने पर्स लौटा दिया। पर्स में सभी सामान सुरक्षित था। आकाश ने मेरठ पुलिस की प्रशंसा की और कॉन्स्टेबल लुकमान की तरक्की की कामना की। इसके बाद वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया
No comments:
Post a Comment