तहसील मुख्यालयों पर भी गरजे कांग्रेसी, सौंपे गए ज्ञापन
मेरठ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय और 10 अन्य कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाने से नाराज़ जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने जिले की तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा और प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की।
मवाना तहसील पर जिला अध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। मेरठ तहसील पर ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कौशिक के नेतृत्व में और सरधना तहसील पर सैयद रेहानुद्दीन तथा जितेंद्र पांचाल के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष गौरव भाटी ने आरोप लगाया कि इस समय देश में लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश की जा रही है। जिला प्रवक्ता सैय्यद आमिर रज़ा ने कहा कि यदि वाराणसी में दर्ज फर्जी एफआईआर को रद्द नहीं किया जाए प्रदेश कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बड़े आंदोलन के लिए तैयार बैठा है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नसीम कुरैशी, जगदीश शर्मा, अजय शर्मा, शिवदत्त शर्मा, सैय्यद आमिर रज़ा, सत्य प्रकाश शर्मा, नसीम सैफी, विजय चिकारा, राकेश कुशवाहा, डॉ.आदेश शर्मा, मास्टर आसिफ, नवीन गुर्जर, जुबैर कुरैशी, विनोद कामिल, भूरा मंडली, सलीम अल्वी, उमरदराज़, मूलचंद भाटी, नासिर त्यागी, सुबनेश मावी, राहुल जड़ोदिया, सलीम अल्वी, अनीस खान, साकिब कुरैशी और आकिब अंसारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment