उर्स में कव्वालियों की धूम, उमड़ी भीड़ 

 167 वें उर्स-ए-मुबारक के दौरान मन्नतियों ने मांगी मन्नतें

मेरठ। हजरत ख्वाजा सैय्यद नजफअली शाह कादरी चिश्ती निजामी नियाजी साबरी का  167वां उर्स ए मुबारक धूम धाम से संपन्न हुआ। उर्स के दौरान बड़ी संख्या में दरगाह पर पहुंचे मन्नतियों ने मन्नतें मांगी। 15 मोहर्रम के अवसर पर आयोजित हुए उर्स में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

 नई सड़क (शास्त्री नगर) सेक्टर 3 स्थित दरगाह पर अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर आयोजित कव्वालियों की महफिल में इरफान कव्वाल ने अपने कलामों पर लोगों की वाहवाही लूटी। आरिफउद्दीन साबरी, मज़हरुद्दीन साबरी, मेकिनउद्दीन साबरी, शाहनवाज आलम और कादिर साबरी ने कलाम ए पाक की तिलावत की। गुफरान फरीद नियाजी ने कार्यक्रम का संचालन किया। अमरोहा से आए उवैस काजमी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सज्जादानशीन हाफिज शाहिद नियाजी ने  दरगाह पर पहुंचे मेहमानों की दस्तारबंदी की। इस अवसर पर गुलपोशी और चादरपेशी भी की गई। मुफ्ती  जियाउद्दीन ने पूरे मुल्क में अमन ओ अमान की दुआ कराई। कार्यक्रम में मौलाना सलमान कुरैशी, शराफत कुरैशी, शेख गुलाम मुईनुद्दीन साबरी, गुलाम रब्बानी, गुलाम सफदर, गुलाम हैदर, आदिल फरीद, रशीद फरीद, खालिद फरीद, हकीम मुख्तार, सूफी ताहिर, सूफी निसार, नदीम हसन, इमरान, नईम साबरी और हाफिज आबिद मुख्य रूप से मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts