मेरठ से वाराणसी-अयोध्या तक वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली मंजूरी, हापुड़ में भी होगा स्टॉपेज
मुज़फ्फरनगर। श्री अयोध्या धाम और वाराणसी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल की पहल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22489/22490) के विस्तार की स्वीकृति दे दी है। अब यह ट्रेन श्री अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी तक चलेगी। रेलवे जल्द ही इसकी नई समय सारणी जारी करेगा।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने गत माह रेल मंत्री को पत्र लिखकर वंदे भारत एक्सप्रेस को श्री अयोध्या धाम और वाराणसी तक विस्तार देने का आग्रह किया था। आज रेल मंत्री द्वारा इसकी स्वीकृति के साथ पत्र भी जारी कर दिया गया है।मंत्री ने कहा कि यह निर्णय हजारों श्रद्धालुओं और आम यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगा। अब तक मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, शामली और हापुड़ के यात्रियों को श्री अयोध्या धाम व वाराणसी जाने के लिए दिल्ली तक जाना पड़ता था। अब इस ट्रेन के विस्तार से उन्हें अपने ही क्षेत्र से सीधी और तेज़ रेल सेवा उपलब्ध होगी।रेल मंत्री द्वारा भेजे पत्र के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस का 2 मिनट का स्टॉप हापुड़ में भी रहेगा, जिससे स्थानीय यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
No comments:
Post a Comment