वारंटी को पकड़ने आई दिल्ली पुलिस से मारपीट, वीडियो वायरल, 12 पर रिपोर्ट
कांस्टेबल ने सर्विस पिस्टल निकाल बचाई जान!
आरोपियो की गिरफ्तारी को 3 पुलिस टीम गठित
बुलंदशहर।बुलंदशहर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सिविल ड्रेस में एक वारंटी को पकड़ने गए दिल्ली पुलिस के दो हेड कांस्टेबलों के साथ वारंटी के परिजनों ने हाथपाई करते हुए मारपीट की और पकड़े गए वारंटी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया। इस दौरान हेड कांस्टेबल मेजरविस रिवॉल्वर निकालकर खुद को बचाया। मामले का वीडियो वायरल हो रहा है।
दिल्ली के हौज खास थाने में तैनात हेड कांस्टेबल हरिकेश और कुलदीप बुलंदशहर जनपद के खानपुर थाने में अपनी आमद दर्ज कराई, और क्षेत्र के गांव माधोगढ़ थाने से एक दरोगा को साथ लेकर वारंटी सुबोध को पकड़ने गए, दिल्ली पुलिस के दोनों कांस्टेबल सिविल ड्रेस में थे, दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने जैसे ही वारंटी को पकड़ा और कोर्ट के वारंट दिखाए तो वारंटी के परिजन पुलिस पर हमलावर हो गए, फाइल छीनकर फैंक दी, हाथापाई और मारपीट कर वारंटी को पुलिस कर्मियों के कब्जे से छुड़ा लिया। घटना का वीडियो वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि हम किसी वायरल वीडियो को पुष्टि नहीं करते।
स्याना के सीओ प्रखर पाण्डेय का कहना है कि वारंटी सहित एक दर्जन हमलावरों के खिलाफ खानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी को एसएसपी ने 3 पुलिस टीमों का गठन किया है। स्याना के सीओ प्रखर पांडेय ने बताया कि दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल हरिकेश ने वारंटी के परिजनों पर सरकारी कार्य में बांधा डालने, पुलिस कर्मियों पर हमलावर हो मारपीट करने आदि के आरोप में खानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को तीन पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।
No comments:
Post a Comment