एसएससी की परीक्षा में छात्रों का हंगामा
8 बार बदलना पड़ा माउस, सर्वर स्लो के कारण देरी से शुरू हुआ एग्जाम
मेरठ। एस्ट्रोन कॉलेज में गुरुवार को SSC परीक्षा के दौरान छात्रों ने हंगामा कर दिया । छात्रों ने आरोप लगाया कि परीक्षा में न तो कंप्यूटर सही चल रहे थे और ना ही समय पर अंदर एंट्री दी जा रही थी।
दूसरी शिफ्ट में परीक्षा देकर आए छात्र ने बताया कि सर्वर सही से नहीं चल रहा है। इसके साथ छात्रों का आरोप है कि कंप्यूटर और माउस रिलेटेड परेशानियां भी थी।
तीसरी शिफ्ट में परीक्षा देने आए छात्रों ने कहा कि उन्हें समय पर अंदर नहीं जाने दिया गया। जिस समय उनकी एंट्री होनी थी, उस समय तक दूसरी शिफ्ट के परीक्षार्थियों की परीक्षा हो रही थी। उन्हें बताया गया कि सर्वर की दिक्कत है। अभी कुछ देर के बाद एंट्री होगी।
दूसरी शिफ्ट में परीक्षा देकर आए एक छात्र ने बताया कि परीक्षा के दौरान उसे 8 बार माउस बदलना पड़ा। सिस्टम इतने घटिया क्वालिटी के थे कि टाइम पर काम ही नहीं कर रहे थे। इसके बाद भी लास्ट माउस सही से नहीं चला। इसके कारण छात्रों का काफी समय बर्बाद हो गया। एक भी माउस कायदे से नहीं चला।छात्रों ने बताया कि दूसरी शिफ्ट का पेपर भी देर से शुरू हुआ और देर से ही खत्म हुआ, जिसकी वजह से तीसरी शिफ्ट के छात्र भी परेशान हो गए। कोई कह रहा था सर्वर की दिक्कत है, कोई कह रहा था एग्जाम अभी चल रहा है।
No comments:
Post a Comment