वॉटरप्रूफ लिफाफे में बहन भिजवा रही राखियां

प्रधान डाकघर से रोज भेजे जा रहे कोरियर

मेरठ। रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही बहनों ने अपने भाइयों को राखियां भेजनी शुरू कर दी हैं। मौसम को देखते हुए बहनों की राखियों को सुरक्षित पहुंचाने के लिए बहने डाकघर में से मिलने वाली वॉटरप्रूफ कवर की सेवा ले रही है। मेरठ डाकघर से हर दिन लगभग 25 राखियां इन्हीं वाटरप्रूफ लिफाफों में कोरियर की जा रही हैं।

डाक विभाग ने इस बार राखियों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए हैं। शहर के मुख्य डाकघर में वॉटरप्रूफ लिफाफे उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि बारिश की वजह से राखियों को कोई नुकसान न पहुंचे। इन लिफाफों में नमी, पानी से राखी को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।

सीनियर पोस्ट मास्टर आरसी राणा ने बताया कि पानी से बचाव के लिए वाटर प्रूफ लिफाफा दिया जा रहा है। बारिश के मौसम में राखी भीगने से बच जायेगी। लोगों से अपील की है कि वे अंतिम समय तक इंतज़ार न करें और जल्द से जल्द राखियां भेजें, जिससे समय पर डिलीवरी सुनिश्चित की जा सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts