थाना नौचंदी पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा वसीम घायल, साथी समेत गिरफ्तार

मेरठ। थाना नौचंदी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में असलहे से फायरिंग करने वाले शातिर लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने घायल बदमाश सहित कुल दो बदमाश गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल व अवैध तमंचा मय खोखा व जिन्दा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मो.सा. बरामद किया गया है।

थाना नौचंदी मय पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्रांतर्गत नौचंदी ग्राउंड के पास चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक आती हुई दिखाई दी। जिसे रुकने का इशारा किया गया, परंतु बाइक सवारों द्वारा रुकने की बजाय पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में तथा उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में थाना नौचंदी पर आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अपराधी है जिसके द्वारा पूर्व में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी, नकबजनी की घटनाँए की गयी हैं। जिनके कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ है। घटना का मास्टर माइंड वसीम उपरोक्त है जो अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देता है ।

घायल बदमाश का नाम वसीम पुत्र दीन मौहम्मद निवासी गली नं. 34 आम का पेड लक्खीपुरा थाना लिसाड़ीगेट है। उसके साथी का नाम सरताज पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी पुदीने वाला खेत थाना लिसाड़ीगेट है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts