भाई -बहन  पर दबंगों का हमला

परीक्षा देने जा रहे भाई-बहन को पीटा, युवती की चोटी पकड़कर घसीटा

मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक बीए छात्रा और उसके भाई के साथ दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा आकांक्षा अपने भाई विपुल के साथ 18 जून को स्कूटी से परीक्षा देने जा रही थी।एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रास्ते में पड़ोस के गिरिराज, उसके बेटे राकेश और राकेश के बेटे खेमचंद योगेश ने अपने परिवार की महिलाओं धनिता, भारती और नेहा के साथ मिलकर दोनों भाई-बहन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने न केवल लाठी-डंडों से मारपीट की, बल्कि छात्रा की चोटी पकड़कर उसे घसीटा भी। आसपास के लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका बचाव किया है। पीड़िता की मां राधा के अनुसार, आरोपियों के डर से उनकी बेटी परीक्षा भी नहीं दे पाई। इतना ही नहीं, आरोपी अब पीड़ित परिवार को धमकी भी दे रहे हैं।शनिवार को पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और थाना पुलिस की जांच की मांग की है। एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts