तहसील दिवस पर आपस में भिड़े फरियादी
एक दूसरे पर लगाए आरोप, पुलिस ने कराया मामला शांत
मेरठ। शनिवार को सदर तहसील में तहसील दिवस का आयोजन हुआ । जिसमें जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह सहित पुलिस, प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे । लागों ने अपनी समस्या अधिकारियों के सामने रखी और अधिकारियों द्वारा सुनकर संबंधित विभाग को समाधान के लिए निर्देश दिए गए ।
इसी दौरान नंगलामल से अपनी समस्या का हल कराने आए एक पक्ष का तहसील में ही दूसरे पक्ष से विवाद हो गया। दोनो के बीच गाली गलौज , आपस में तंज कसना से लेकर एक दूसरे को देख लेने की बाते हुई । मामले बढ़ता देख अंदर मौजूद पूलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनो पक्षों को समझाकर वहां से भेजा।
तहसील दिवस से नाखुश दिखे शिकायतकर्ता
शिकायत लेकर आए लोगों ने बताया कि पिछले लंबे समय से अपनी समस्या काे लेकर यहां चक्कर काट रहे हैं। अधिकारी आश्वाशन देते है काम फिर ठंडे बस्ते में चला जाता है। एक ही समस्या के समाधान के लिए कई बार चक्कर काटने पड़ते हैं। यहां से जाने के बाद जब अपनी शिकायत के बारे में पूछते हैं तो भी सुनवाई नहीं होती है।
कुर्सी का सहारा लेकर चलते आए फरियादी
अपनी समस्या के समाधान के लिए तहसील दिवस में पहुंचे फरियादी बेबस नजर आए। एक वृद्व महिला कुर्सी के सहारे चलते हुए अधिकारियों तक पहुंची तो किसी को उनके परिजन सहारा देकर लाते नजर आए। ऐसे फरियादियों ने बताया कि अपने हक के लिए लंबे समय से लड़ रहे हैं। इंसाफ की उम्मीद में यहां आते हैं।
No comments:
Post a Comment