बहू पर पति की हत्या का आरोप लगाया 

सास का दावा- अवैध संबंधों का विरोध करने पर बेटे को मारा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

मेरठ। थाना नौंचदी क्षेत्र के शास्त्री नगर के डी ब्लॉक एक बुजुर्ग महिला ने अपनी बहू पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।

रंगोली मंडप डी ब्लॉक निवासी चुन्नी देवी ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में यह मामला उठाया है।एसएसपी कार्यालय में अपनी बेटी के साथ पहुंची चुन्नी देवी को एसएसपी ने न्याय का आश्वासन दिया है।

चुन्नी देवी का आरोप है कि 20 मई को उनकी बहू रेखा ने अपने भाइयों अनिल और सुमित के साथ मिलकर उनके बेटे संतोष की हत्या कर दी। संतोष का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। सास का कहना है कि उनकी बहू के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध थे। संतोष इसका विरोध करता था।

रेखा इसी कारण अपने पति संतोष से तलाक लेना चाहती थी। चुन्नी देवी ने बताया कि वह पिछले डेढ़ महीने से न्याय के लिए भटक रही हैं। थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। एसएसपी कार्यालय में अपनी बेटी के साथ पहुंची चुन्नी देवी को एसएसपी ने न्याय का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts