सीसीएसयू में 38 विषयों में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू, 20 जुलाई तक करें अप्लाई

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि ने परिसर एवं कॉलेजों में 38 विषयों के लिए पीएचडी की सुविधा देते हुए ऑनलाइन आवेदन खोल दिए हैं। पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 1481 सीटों के लिए होंगे।

यूजीसी, सीएसआईआर, आईसीएआर, नेट-जेआरएफ, सीसीएसयू में प्रवेश परीक्षा से एमफिल उत्तीर्ण, गेट में न्यूनतम 65 पर्सनटाइल पाने वाले अथ्यर्थियों के अलावा यूजीसी नेट में पीएचडी प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त विद्यार्थी मुक्त श्रेणी में उक्त विषयों में आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 20 जुलाई तक www.ccsuniversity.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सामान्य एवं ओबीसी विद्यार्थियों के लिए 25 सौ जबकि एससी-एसटी, दिव्यांग विद्यार्थियों को 15 सौ रुपये फीस जमा करनी होगी। विवि के अनुसार अर्ह विद्यार्थियों को शोध सलाहकार समिति (आरएसी) में साक्षात्कार के लिए पहुंचना होगा। साक्षात्कार 30 अंकों का होगा। 12 या इससे अधिक पाने वाले विद्यार्थी ही पीएचडी में प्रवेश के लिए योग्य माने जाएंगे।सबसे ज्यादा सीटें केमेस्ट्री में पीएचडी के लिए सर्वाधिक तीन सौ सीटें केमेस्ट्री में हैं। बॉटनी में 119, गणित में 124, भौतिक विज्ञान एवं जंतु विज्ञान में 150-150, शारीरिक शिक्षा में 65, शिक्षा शास्त्र में 55 सीटें हैं। छात्र पीएचडी के लिए विषयवार सीटों की संख्या एवं आवेदन प्रक्रिया की अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts