गुणवत्तापरक एवं पारदर्शी गन्ना सर्वेक्षण ही विभाग का संकल्पः गन्ना आयुक्त
प्रदेश के आयुक्त गन्ना एवं चीनी ने मेरठ परिक्षेत्र के जनपद बुलन्दशहर में की सर्वे कार्यों की समीक्षा तथा स्थलीय निरीक्षण
चीनी मिलों द्वारा खोले गये एस्क्रो एकाउन्ट की चीनी मिलवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये
मेरठ। गन्ना कृषकों के हितों की सुरक्षा एवं गन्ना सर्वेक्षण कार्य की शुद्वता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रदेश के गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय द्वारा प्रदेश स्तर पर व्यापक निरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। गन्ना विभाग की यह पहल प्रदेश में गन्ना सर्वेक्षण कार्य को पूर्णतः पारदर्शी, त्रुटि रहित एवं समयबद्ध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसी अभियान के क्रम में गन्ना आयुक्त द्वारा शुक्रवार को मेरठ परिक्षेत्र के अन्तर्गत स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरान्त बुलन्दशहर जनपद की त्रिवेणी इन्जीनियरिंग एण्ड इण्डस्ट्रीज लि., शुगर यूनिट साबितगढ, के सभागार में समीक्षा बैठक भी आयोजित की गयी।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान गन्ना आयुक्त द्वारा बुलन्दशहर जनपद के ग्राम जाहिदपुर में गन्ना कृषक बलबीर सिंह के गन्ना खेतों पर भ्रमण कर गन्ना किस्म सी.ओ. 15023, के बसन्तकालीन पौधा व प्रजाति प्रदर्शन प्लाट जिसमें सी.ओ. 17018, सी.ओ. 16030 एवं सी.ओ. 0238 का शरदकालीन पौधा का निरीक्षण किया तथा कृषक द्वारा पेडी गन्ने के विलोपित प्लाट का सत्यापन भी किया गया। ग्राम सारंगपुर के कृषक जयवीर सिंह सी.ओ. 0118 बसन्तकालीन पौधा एवं ग्राम किसवागढी के कृषक विनोद के सी.ओ. 0118 का पेडी का प्रर्दशन प्लाट का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के समय गन्ना आयुक्त द्वारा किसानों से गन्ना खेती से जुडे उनके अनुभव भी साझा किये तथा चीनी मिल एवं विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में उनका फीडबैक भी लिया। गन्ना आयुक्त द्वारा किसानो को नवीन उन्नत गन्ना किस्मों एवं गन्ना कृषि की आधुनिक तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित भी किया गया। क्षेत्र के गन्ना किसानों ने गन्ना आयुक्त को अपने खेतों पर देखकर खुशी जाहिर की तथा उन्हें बताया कि चीनी मिल एवं विभाग का किसानों को पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।
त्रिवेणी चीनी मिल के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में गन्ना आयुक्त द्वारा पेराई सत्र 2024-25 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान में शिथिलता बरतने वाली चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि बकाया गन्ना मूल्य भुगतान में शिथिलता न बरतें तथा तत्काल शत-प्रतिशत भुगतान पूर्ण करायंें। पेडी प्लाटों के डिलीशन कार्याे की समीक्षा कर निर्देश दिये कि डिलीशन से पूर्व अधिकारी इसे क्रॅास चेक अवश्य कर लें। गन्ना आयुक्त द्वारा चीनी मिलों द्वारा किये जा रहे विकास कार्याें डेडीकेटिड एकाउन्ट से विकास कार्यों पर किये गये व्यय की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। गन्ना आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक फील्ड विजिट के दौरान निरीक्षण पोर्टल पर सैल्फी/फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से अपलोड करें तथा अपने परिक्षेत्र एवं जिले के अन्तर्गत अधीनस्थ कार्मिकों की भी पोर्टल पर समीक्षा करें।
आगामी पेराई सत्र से पूर्व मिलों के रिपेयर मेन्टीनेंस आदि की भी समीक्षा कर निर्देशित किया गया कि सितम्बर माह के अन्त तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जायें। गन्ना आयुक्त, द्वारा समीक्षा बैठक में आगामी पेराई सत्र 2025-26 की तैयारियों का जायजा लेते हुए परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के अन्तर्गत सर्वे सटट्ा प्रदर्शन कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी की, और समीक्षा बैठक में उपस्थित चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि सर्वे से प्राप्त अन्तिम आंकड़ो के आधार पर 63 कॉलम सूची का ग्रामवार प्रदर्शन कार्यक्रम की तैयारी भी समय से पूर्ण कर लें। बैठक के दौरान उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी अधिकारी एवं कार्मिक फील्ड विजिट के दौरान गन्ना कृषकों से संवाद स्थापित कर उनके सुझाव लेते रहें एवं विभागीय बैठकों के दौरान चर्चा कर ई.आर.पी. पर आवश्यक संशोधन हेतु मुख्यालय को अवगत करायें।
समीक्षा बैठक के उपरान्त गन्ना आयुक्त द्वारा बुलन्दशहर जनपद के ग्राम एतमादपुर के गन्ना किसान श्री राकेश सिरोही के प्लाटों का भी निरीक्षण किया गया श्री सिरोही द्वारा एकल एवं दोहरी पंक्ति में ट्रंच विधि द्वारा कोलख 16202, 9709, कोशा. 18231 गन्ना किस्मों की बुवाई की गयी है। ग्राम एतमादपुर के किसान श्री जितेन्द्र सिंह की बसन्तकालीन आधार पौधशाला का निरीक्षण भी किया गया किसान द्वारा गन्ना प्रजाति कोशा. 13235 लगाई गई है।
आज आयोजित समीक्षा बैठक में परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त राजीव राय, उप चीनी आयुक्त, मेरठ, जिला गन्ना अधिकारी, बुलन्दशहर, मेरठ/हापुड, मथुरा, अलीगढ/हाथरस व सहायक चीनी आयुक्त मेरठ, अलीगढ एवं सम्भागीय विख्यापन अधिकारी तथा समस्त ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति एवं जनपद बुलन्दशहर की समस्त चीनी मिलों के प्रतिनिधि तथा अन्य फील्ड स्टाफ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment