विकलांग युवक को गाली देने का ऑडियो वायरल, चेयरमैन पर गंभीर आरोप

मेरठ। किठौर नगर पंचायत शाहजहांपुर के चेयरमैन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। ताज़ा मामला विकलांग युवक को गाली देने और धमकाने का है। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है,  हम इसकी पुष्टि नहीं करते जिसमें  चेयरमैन एक विकलांग युवक को अपशब्द कहते हुए सुने जा सकते हैं। चेयरमैन का यह बर्ताव न सिर्फ अमानवीय है बल्कि एक जनप्रतिनिधि की गरिमा के भी खिलाफ है।

बताया जा रहा है कि विकलांग युवक ने अपने घर के बाहर फैले कूड़े की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। पोस्ट वायरल होते ही चेयरमैन साहब आपा खो बैठे और युवक को फोन कर न सिर्फ गालियाँ दीं बल्कि धमकाने की कोशिश भी की। वायरल ऑडियो में चेयरमैन  "गालियां देकत कहते हैँ तुमने समझ क्या रखा है..." इसके बाद कई आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भी किया गया है।

विकलांग मुनफेद की ओर से डाली गई वायरल ऑडियो क्लिप के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। लोग चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कई सामाजिक संगठनों ने इस घटना की निंदा की है और इसे विकलांगों के सम्मान पर हमला बताया है।

पहले से ही विवादों में चेयरमैन

गौरतलब है कि चेयरमैन पहले भी कई विवादों में घिर चुके हैं।2016 में जानलेवा हमले के एक गंभीर मामले में वह मुख्य आरोपी हैं। इस केस में उनके खिलाफ धारा 307, 325 समेत कई संगीन धाराएं दर्ज हैं और 9 वर्षों से गिरफ्तारी नहीं हुई।चेयरमैन के इस बर्ताव के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से चेयरमैन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts