यूपी जूनियर बालक फुटबॉल टीम घोषित
बाला घाट मे यूपी की पहला मैच 26 जुलाई को खेलेगी
मेरठ। सुभारती विवि में पिछले 15 दिनों से चल रहे जूनियर बालक फुटबॉल कैंप का बुधवार को समापन हो गया। इस दौरान मध्य प्रदेश के बालाघाट में आयोजित बीसी राय जूनियर फुटबॉल चैम्पियशिप के लिए टीम को चयन किया गया। इस दौरान यूपी की जूनियर टीम के20खिलाड़ियों का चयन किया गया।
चयनित खिलाड़ियों में दिव्यांशु कुमार राव, आर्यन यादव , दिलशेर अली, औसाफ अली खान, संदीप सिंह, पंकज कुमार, प्रिंस सागर, अशिद , सलमान खान, कार्तिक कंवल, भावों जोशी, गगन पाल, अनवर अहमद, प्रियांशु चन्द्र , तनुज, अम्बर विशाल, अर्पित कुमार,विराज , ललित कुमार सिंह, आनंद कुमार गौतम शामिल है। यूपी की टीम अपना पहला मैच 26 जुलाई को खेलेगी।
टीम के मुख्य प्रशिक्षक इरफान ज़मां खां एएफसी बी लाइसेंस कोच एवं रामचंद्र डी एस ओ मेरठ तथा टीम मैनेजर एम एस बेग हैं। ललित पंत महासचिव जिला फुटबॉल संघ मेरठ ने अपने अनेक ऑफिशियल्स के साथ सुभारती यूनिवर्सिटी पहुंचकर रवाना होने से पूर्व टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।
No comments:
Post a Comment