ड्रोन को देख युवक ने छत से की फायरिंग, 12 गांवों में दहशत का माहौल

मेरठ। मेरठ में रविवार रात को संदिग्ध ड्रोन उड़ते हुए देखे गए, जिससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया है। परतापुर थाना क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में ड्रोन के दिखाई देने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया। खासकर खानपुर गांव में एक युवक ने ड्रोन को देख छत से शॉटगन से फायरिंग कर दी, जिससे ड्रोन जंगल की ओर उड़ गया। इसके बाद से यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

ड्रोन के दिखाई देने की घटनाएं रविवार रात को घोपला, गगोल, काशी, गून, भूड़बराल, महरौली, खानपुर, गोठड़ा, घाट, बराल परतापुर सहित एक दर्जन गांवों में हुईं। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और साथ ही 112 पर भी कॉल किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रोन और उन्हें उड़ाने वालों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।

खानपुर गांव में ड्रोन पर फायरिंग करने के बाद पुलिस ने आसपास के गांवों में कांबिंग की, लेकिन कोई संदिग्ध तत्व नहीं मिला। घाट गांव में सोरखा और पांचली गांव की ओर 6 ड्रोन और दिखाई दिए, जिससे ग्रामीणों ने बाइक और गाड़ियों से उनका पीछा किया, लेकिन ड्रोन हाथ नहीं आ सके। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध ड्रोन और उन्हें उड़ाने वालों की तलाश जारी है।

इस घटनाक्रम से आसपास के गांवों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है, और ग्रामीणों में डर का माहौल है। पुलिस का कहना है कि वे पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ड्रोन के उड़ाने वालों तक पहुंचा जाए और किसी भी प्रकार के खतरे से बचा जा सके।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts