स्थापना दिवस पर इतिहासकार प्रो केडी शर्मा ने मेरठ कॉलेज कें इतिहास पर डाला प्रकाश 

मेरठ। मेरठ कॉलेज के134वें स्थापना दिवस की श्रृंखला में बुधवार को व्यावसायिक पाठ्यक्रम विभाग में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इतिहासकार प्रो केडी शर्मा ने कॉलेज के इतिहास पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव विवेक गर्ग, पूर्व अध्यक्ष डॉ रामकुमार गुप्ता व जेके अग्रवाल, मुख्य अतिथि प्रो केडी शर्मा,  प्राचार्या प्रो सीमा पंवार, पूर्व प्राचार्या प्रो अंजलि मित्तल, प्रो केके मित्तल, कार्यकारी अधिकारी प्रो निशा मनीष व कॉर्डिनेटर डॉ अरविंद कुमार ने सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया। वहीं, शिक्षकों ने पीपीटी के माध्यम से कॉलेज के बारे में जानकारी दी। 

मुख्य अतिथि प्रबुद्ध इतिहासकार केडी शर्मा ने कॉलेज के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कॉलेज के बारे में कई तथ्यों को उजागर किया। कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव विवेक गर्ग ने कॉलेज के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। वहीं, पूर्व अध्यक्ष जेके अग्रवाल ने छात्र छात्राओं से पढ़ाई पूरी करके कॉलेज का नाम रोशन करने की अपील की। 

पूर्व प्राचार्या प्रो अंजलि मित्तल ने   सभी के प्रयास से कॉलेज के बेहतर भविष्य की उम्मीद जताई। 

तत्पश्चात छात्रों के विकास में कॉलेज की भूमिका विषय पर छात्र एवं छात्राओं ने  भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से कॉलेज के बारे में विचार रखे। वहीं, प्रतियोगिता में आयुषी प्रथम, अवनि द्वितीय व आराध्या तृतीय रही। इसे बाद प्रतियोगियों को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किए। जज के रूप में प्रो सरिता वर्मा, प्रो कल्पना चौधरी रहीं। 

इस अवसर पर प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज, चीफ प्रोक्टर प्रो अनिल राठी, प्रो हरजिंदर सिंह, प्रो पवन कुमार, डॉ आशोक शर्मा, डॉ रविश कुमार, डॉ सुधीर 

शर्मा, डॉ रीना बंसल, डॉ मोनिका, डॉ अंकित स्वामी, डॉ नैन्सी शर्मा, गरिमा, अर्पणा, आलिया, डॉ विपिन बलियान, डॉ संदीप सिंह, डॉ नरेंद्र शर्मा, गौरव सिंघल, वंशिका आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन रुनझुन विश्नोई ने किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts