गुरुग्राम में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे
गुरुग्राम। बॉलीवुड पॉप सिंगर और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया पर सोमवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से हमला कर सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि टाटा पंच गाड़ी में सवार हमलावरों ने गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके में एसपीआर रोड पर राहुल का पीछा करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि इस हमले में फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जैसे ही राहुल को हमले का आभास हुआ, उन्होंने अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और किसी तरह खुद को सुरक्षित निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हमला किसने और क्यों किया।
गौरतलब है कि राहुल फाजिलपुरिया ने 2024 के लोकसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी (JJP) के टिकट पर गुरुग्राम सीट से चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली। राहुल का ताल्लुक एक प्रतिष्ठित बिजनेस फैमिली से है। वे बॉलीवुड में फिल्म कपूर एंड संस के लोकप्रिय गाने लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल से मशहूर हुए थे। सिंगिंग के साथ-साथ वे सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में भी सक्रिय हैं।पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल हमले के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है।
No comments:
Post a Comment