नेत्रहीन व दिव्यांग युवती ने डीएम से नौकरी की लगाई गुहार
मेरठ।सरधना क्षेत्र के मोहल्ला बुढ़ाबाबू की एक दिव्यांग व नेत्रहीन युवती ने शुक्रवार को डीएम से मिलकर नौकरी की मांग की है। युवती का कहना था वह बीए पास है वह बच्चों को पढा सकती है। डीएम ने युवती को समस्या के निदान के लिए दिव्यांग अधिकारी के पत्र भेजा है।
डीएम आफिस पहुंची 32 वर्षीय राखी रानी ने बताया वह जन्म से एक पैर से दिव्यांग हैं। बीमारी के कारण उनकी आंखों की रोशनी भी चली गई। उसके बावजूद भी उन्होंने नेत्रहीन विद्यालय से बीए की डिग्री हासिल की है। हालांकि अभी डिग्री लेने के बाद वह घर पर ही है। उनका कहना है कि वह ऐसे नहीं बैठ सकती। बताया कि वह लिख-पढ़ सकती हैं और बच्चों को पढ़ाने में भी सक्षम हैं। राखी अपने घर पर भी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं। उनका कहना है कि आर्थिक सुधार के लिए राखी को नौकरी दी जाए।
राखी के परिवार में माता-पिता, भाई और बहन हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। राखी ने कहा कि वह अपने माता-पिता का सहयोग करना चाहती हैं। वह किसी पर बोझ नहीं बनना चाहतीं और आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं। इसलिए उन्होंने जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह से नौकरी लगवाने की अपील की है। उनका कहना है कि दिव्यांग कोटे से नौकरी दी जाए।
No comments:
Post a Comment