मेगा कैपों में 2154 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निस्तारण

बिल संशोधन आदि विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान कराने का, सुनहरा अवसर

1976 आवेदन बिल संशोधन, 48 बिल निर्धारण, 644 मीटर बदलने, 259 नये संयोजनआदि से संबंधित प्राप्त हुए 

मेरठ। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहनने बताया की पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के समस्त 14 जनपदों में बिल संशोधन, विधा परिर्वतन, बिल जूमा करने, नये संयोजन निर्गत करने एवं अन्य विद्युत समस्याओं के समाधान कराने हेतु डिस्काम के अन्तर्गत 17 जुलाई, 18 जुलाई एवं 19 जुलाई को तीन दिवसीय मेगा कैम्पों का आयोजन खण्ड स्तर पर किया जा रहा है। प्रबन्ध निदेशक ने उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में कैम्पों में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है। प्रबन्ध निदेशक ने कहा है कि तीन दिवसीय मेगा कैम्पों में बिल संशोधन आदि विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान कराने का यह सुनहरा अवसर है उपभोक्ता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में कैम्पों में प्रतिभाग कर, इस सुनहरे अवसर का लाभ उठायें।

प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कैम्पों के आयोजन से पूर्व कैम्प स्थल का व्यापक प्रचार प्रसार-विभिन्न माध्यमों यथा स्थानीय समाचार पत्रों, सोशल मीडिया, एफ.एम. रेडियों, जनप्रतिनिधियों से संवाद, जनसम्पर्क, मुनादी इत्यादि से कराया जाये जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ता आयोजित मेगा कैम्पों का लाभ उठा सकें।  दूसरे दिन भी मेगा कैम्पों को लेकर उपभोक्ताओं में भारी उत्साह देखा गया भारी संख्या में उपभोक्ता कैम्पों में प्रतिभाग कर, लाभान्वित हुए। कैम्पों मे प्रत्येक बकायेदार से संपर्क कर राजस्व वसूली सुनिश्चित की गई। मेगा कैम्पों में नैवर पेड उपभोक्ताओं से बिल जमा कराने में विशेष बल दिया गया। मेगा कैम्पों मे अधीक्षण अभियन्ता (वि०), मुख्य अभियन्ता (वि०) द्वारा कैम्पों का अनुश्रवण किया गया और बकायेदार उपभोक्ताओं से, बिल जमा कराने की अपील की गई।

मेगा शिविरों में बिल संशोधन संबंधी 1976 आवेदन, विद्युत चोरी निर्धारण से संबंधित 48 आवेदन, मीटर बदलने संबंधी 644 आवेदन, नये संयोजन निर्गत करने 259 लोड बढाने से संबंधित 586 आवेदन; एवं 421 आवेदन अन्य प्रकरणों से संबंधित प्राप्त हुए। इस प्रकार पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत 14 जनपदों मे कुल 3356 आवेदन बिल संशोधन, निर्धारण, मीटर बदलने, नये संयोजन आदि से संबंधित प्राप्त हुये जिनमें से लगभग 2154 आवेदनों का तत्परता से मौके पर निरस्त कर दिया गया इसके अतिरिक्त 644 संयोजनों का लगभग 840 कि०वा० लोड बढ़ा दिया गया है एवं 9692 उपभोक्ताओं द्वारा लगभग 636.54 लाख की राशि के बिलों का भुगतान मेगा शिविर में किया गया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts